About Us

It is an NGO in India directly benefitting children and their families , through live welfare projects on education, healthcare, livelihood and women empowerment, in remote villages and slums across states of India.

सेवा में समर्पित

मानवता सहयोग सेवा संस्थान

Manavta Sahyog  Seva Sansthan is an NGO in India directly benefitting children and their families, through more than welfare projects on education, healthcare, livelihood and women empowerment, in remote villages and slums.

Education is both the means as well as the end to a better life: the means because it empowers an individual to earn his/her livelihood and the end because it increases one’s awareness on a range of issues – from healthcare to appropriate social behaviour to understanding one’s rights – and in the process help him/her evolve as a better citizen.

Doubtless, education is the most powerful catalyst for social transformation. But child education cannot be done in isolation. A child will go to school only if the family, particularly the mother, is assured of healthcare and empowered. Moreover, when an elder sibling is relevantly skilled to be employable and begins earning, the journey of empowerment continues beyond the present generation.

MISSION

Manavta Sahyog Jankalyan Seva is to empower underprivileged children, youth and women through relevant education, innovative healthcare and market-focused livelihood programmes.

VISION

Work as a catalyst in bringing sustainable change in the lives of underprivileged children, youth and women, with a life-cycle approach of development.

मानवता सहयोग जनकल्याण सेवा समिति​

सोसाइटी के उद्देश्य

  • शिक्षा का प्रचार प्रसार करना। जिस हेतु विद्यालय, महाविद्यालय एवं तकनीकी महाविदयालय की स्थापना करना व उसका प्रबंध संचालन करना।
  • आमजन के सर्वागीण विकास एवं प्रशिक्षण हेतु कम्प्यूटराईज्ड फैलन, ड्रेस, इंटीरियर एवं टेक्सटाईल डिजाईनिंग सिलाई, महिलाओं के सम्प्रर्वतन हेतु कार्य करना जैसे कढ़ाई, बुनाई, सिलाई मेहंदीकला, हस्तशिल्प, बूटिक, संगीतकला, झूलाघर, प्रौढ़ शिक्षा बालवाड़ी, आंगनवाड़ी केन्द्रों की स्थापना करना व प्रबंध संचालन करना।
  • स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण कार्यक्रमों, टीकाकरण शिविर, रक्तदान शिविर, नैत्र शिविर, परिवार नियोजन कार्यक्रम का संचालन करना तथा स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता पैदा करने हेतु परियोजनाओं का संचालन करना एवं आवश्यकता अनुरूप चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना व उसका प्रबंध संचालन करना।
  • केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न प्रकार की योजनाओं का प्रचार प्रसार करना व उसका प्रबंध संचालन करना।
  • स्वच्छता के लिए आमजन को प्रेरित करना एवं उसका प्रबंध संचालन करना।
  • शासकीय एवं गैर शासकीय संगठनों से जुड़ कर विभिन्न योजनाओं पर कार्य करना।
  • तकनीकी शिक्षा, कम्प्यूटर शिक्षा, व्यवसायिक शिक्षा कृषि शिक्षा का प्रचार प्रसार करना व शिक्षण प्रशिक्षण देना।
  • सर्वसमाज एवं शासन की मुख्यमंत्री कन्यादान योजना का प्रचार प्रसार करना एवं 18 आम लोगों को इसका लाभ लेने हेतु प्ररित कर सामूहिक विवाह का आयोजन करना व उसका प्रबंध संचालन करना।
  • वृक्षारोपन को बढावा देना एवं वन कटाई रोकने के प्रयास करना।
  • धार्मिक सामाजिक त्यौहारों सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करवाना तथा महान पुरुषों के आदर्श उपदेशो का प्रचार प्रसार करना तथा उनके बताये मार्ग पर चलने हेतु आमजन को प्रेरित करना